दीपावली पर्व भारतीय त्योहारों में विशिष्ठ स्थान रखता है। इस दिन लोग अपने-अपने घरों में सुख - समृद्धि की कामना करते हैं। इस त्योहार के दिन महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। एवं लोग पहले से ही घर - द्वारों की सफाई करते हैं, उन्हें सजाते हैं, मिठाई - पकवान बनाते हैं ,आतिशबाजी करते हैं और रात्रि के समय उनकी आराधना करते हैं,लेकिन इस दिन महालक्ष्मी के साथ विघ्नहर्ता गणेश और विद्या- कला कि देवी मां सरस्वती की भी पूजा की जाती है।इसके पीछे कारण यह है कि हमारे पास जो धन - संपदा, विवेक - बुद्धि है उसका हम गलत उपयोग न करें।और अपने जीवन को कलात्मक ढंग से जीए । हमारी भारतीय संस्कृति में त्योहारों कि संरचना इस प्रकार की गई है कि इन पर्वों की आराधना, उपासना व अर्चना में आधिभौतिक, आध्यात्मिक और आधिदैविक रूपों का समन्वित व्यवहार होता है। इस मान्यता के अनुसार इस उत्सव में भी सोने , चांदी के सिक्के या बरतनों आदि के रूप में आधिभौतिक लक्ष्मी का आधिदैविक लक्ष्मी से संबंध स्वीकार करके पूजन किया जाता है। घरों को जलते हुए दियों से स...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें